बुधवार, 8 अक्टूबर 2025

करवाचौथ

 


आज हम चालीसवां करवाचौथ मना रहे हैं। इन वर्षों में इस पावन व्रत के साथ हम दोनों ने अपने जीवन में परंपरा और एक-दूसरे के प्रति गहरे समर्पण को स्थापित किया है। विवाह के पवित्र संकल्प ने हमारे घर में खुशियों के नए रंग भर दिए हैं और आज हमारे आंगन में आशी, अपूर्व और अक्षर महक रहे हैं। यह व्रत सिर्फ़ पति की लंबी आयु के लिए नहीं, बल्कि हमारे बीच के अटूट विश्वास, सम्मान और समझ को भी दोहराता है। हमारा यही प्रयास रहा है कि हम हमेशा इस प्रेम को निखारें, छोटी-छोटी बातों में भी एक-दूसरे का साथ निभाएं और एक दूसरे का हाथ थाम कर हर मुश्किल को आसान बनाएं। 

करवाचौथ के  त्यौहार पर हम यह मानते हैं कि शादी केवल संस्कार नहीं, बल्कि दो आत्माओं का साझा सफ़र है, जहाँ हर कदम पर एक-दूसरे का भरोसा, सम्मान और आत्मीयता ही इसे सरल और सहज बनाती है|

मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025

करवाचौथ

 



प्रिय आशी और अपूर्व,

आज तुम्हारा पहला करवा चौथ है, और इस पावन व्रत के साथ तुम दोनों ने अपने नवजीवन में एक नई परंपरा और एक-दूसरे के प्रति गहरा समर्पण स्थापित किया है। मेरा यही आशीर्वाद और संदेश है कि-

*     आशी, तुम्हारे पवित्र संकल्प ने हमारे घर में खुशियों के नए रंग भर दिए हैं। यह व्रत सिर्फ़ अपूर्व की लंबी आयु के लिए नहीं, बल्कि तुम्हारे और उसके बीच अटूट विश्वास, सम्मान और समझ को दोहराता है। हमेशा इस प्रेम को निखारो, छोटी-छोटी बातों में भी एक-दूसरे का साथ निभाओ।

*     अपूर्व, तुमने आज अपनी अर्धांगिनी के संकल्प को निभाया है। उससे बढ़कर तुम अपना साथ, सुरक्षा और आदर देना सीखो। उसका हाथ थाम कर हर मुश्किल को आसान बनाओ, हर खुशी में उसके चेहरे पर मुस्कान बनाए रखने की ज़िम्मेदारी निभाओ।

करवाचौथ के  त्यौहार पर तुम दोनों को यह स्मरण रहे कि शादी केवल संस्कार नहीं, बल्कि दो आत्माओं का साझा सफ़र है, जहाँ हर कदम पर एक-दूसरे का भरोसा, सम्मान और आत्मीयता की इसे सरल बनाती है|

माँ की दुआ है कि

  • तुम्हारे जीवन में हर दिन करवाचौथ जैसी पवित्रता बनी रहे|
  • तुम्हारा प्यार सौगंध की तरह अटूट हो|
  • और तुम दोनों हमेशा साथ मिलकर खुशियाँ या ग़म बाँटो|

ऐसी ही प्यारीसी, संपूर्णसी जिंदगी तुम्हें मिले।


मम्मा

बुधवार, 1 अक्टूबर 2025

विजयादशमी पूजन 2025

 

विजयादशमी पूजन 2025

जय श्री राम 🙏🏻

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी का त्योहार अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ निम्न लोगों की उपस्थिति में मनाया गया-

श्री अंबरीश चंद्र गुप्ता

श्रीमती मीता गुप्ता

इस बार यह पर्व सबके लिए इसलिए और ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि आज महात्मा गांधी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन भी मनाया जा रहा है| पारिवारिक रूप से यह वर्ष उपलब्धियों से भरा वर्ष रहा| 7 जून 2025 को श्री प्रदीप साहू और श्रीमती उपमा साहू की बेटी आशी अपूर्व के साथ विवाह के बंधन में बंधी| विवाह का समारोह छिंदवाड़ा में हुआ| चार दिन तक चले इस समारोह में भव्यता और प्रसन्नता मिश्रित रूप से दिखाई दी| बारात में पहुंचने वाले श्री सियाराम उनकी पत्नी सविता, श्री संजीव मेहता, अपूर्व के दोस्त सारांश, आयुषी, श्रव्य, झरना, अर्पित, निमिषा, अक्षर का दोस्त सुजॉय, अन्य पारिवारिक मित्रों में श्रीमती सुजाता पाल, श्री संदीप पाल तथा परिवार के सदस्यों में श्री आशीष कुमार सिंघल, श्रीमती मीनू सिंघल, आशना और आर्यन रहे| बारात भले ही छोटी थी, परंतु सभी जगह यह छोटी-सी बारात घरातियों पर भारी थी| समस्त आयोजन में आशी के बड़े भाई उमंग और उसकी पत्नी प्रांजल का भरपूर सहयोग रहा| सारी  शादी एक सपने की तरह से संपन्न हुई| गुप्ता परिवार की ओर से हम श्रीमती और श्री साहू को हार्दिक धन्यवाद देते हैं, अपनी बिटिया हमारे घर में भेजने के लिए भी और समस्त आयोजन को भली-भांति संपन्न करने के लिए भी| बरेली में एक छोटा-सा रिसेप्शन रखा गया, जिसमें मित्रों और दोस्तों के अलावा ममता दीदी, आशा, बसंत और कान्हा पधारे। आशी और अपूर्व अपने हनीमून के लिए स्पेन और स्विट्जरलैंड गए| अब वे दोनों लंदन में ही अपने कार्य में संलग्न हो चुके हैं| शीघ्र ही उनका भारत आने का प्रोग्राम भी है|

आशी आई आँगन हमारे, खुशबू-सी छाई,

ले आई तरंगे, बजी प्रीत की अपूर्व शहनाई।

स्वागत-अभिनंदन,

है यह मीता-अम्बरीष के सपनों का संगम।

घर भर रोशन, बंधा है अक्षर रिश्ता विहंगम।

अक्षर को नई नौकरी प्राप्त हुई यूडेसिटी/एकसेंचर में, जो कि उसकी पहले की नौकरियों से बेहतर है और वह नई नौकरी और नए रोल को प्राप्त करके बहुत प्रसन्न है| शैक्षिक विकास के लिए आक्षे ने इस वर्ष DIGITAL EDUCATION विषय में M.Sc कोर्स किया| उसके व्यक्तिगत जीवन में भी खुशियों का आना आरंभ हो चुका है| मोनिका, जो उसकी काफी करीबी है, जो भविष्य में हमारे परिवार का सदस्य बन सकती है, (ऐसी हमारी इच्छा है) और इसे लेकर अक्षर बहुत उत्साहित है| फिलहाल वह मोहाली में उसके साथ रहता है तथा इस समय दोनों मैकलॉयडगंज गए हुए हैं| मोनिका ब्रिटानिका एजुकेशन में रीजनल हेड के पद पर कार्यरत है तथा उसका परिवार एक सिंधी परिवार है| उसकी माताजी से अक्षर की भेंट हुई है और वे भी अक्षर को लेकर बहुत सकारात्मक है| विवाह का की तिथि तथा जानकारी अभी नहीं है|

इस वर्ष हमारे परिवार की यह भी उपलब्धि रही कि हम गया जी जाकर अपने पुरखों का तर्पण कर पाए| पटना में आयोजित होने वाले नेशनल टीचर्स कांफ्रेंस के साथ-साथ हमने गया जी के दर्शन किए और पूरे अनुष्ठान के साथ अपने सभी पूर्वजों, जो हमारे बीच नहीं रहे, का पिंडदान किया|

31 जनवरी सन 2025 को KVS में 40 साल की सेवा के बाद मीता ने सेवानिवृत्ति प्राप्त की| परिवार के सभी सदस्य मैं, अपूर्व और अक्षर इस शानदार समारोह में शामिल हुए| हम सबने 1 फरवरी 2025 को मित्रों के साथ पिंड बल्लूची में स्नेह-भोज का आयोजन किया| मीता को सेवानिवृत्ति की शुभकामनाएं| अब वह टीचर्स ट्रेनिंग, लेखन-पठन और ‘यूँ ही कोई मिल गया’ के दूसरे सीज़न के प्रोडक्शन के कार्य में संलग्न है, जिसे वह 02.01.2026 को आरंभ करने का लक्ष्य बना कर कार्य पूर्ण कर रही है|

दिल्ली में प्रियंक, सीमा और सानवी तथा भुवनेश्वर में चिन्मय,पूजा और उनके बच्चे सकुशल हैं| पूजा के ससुर जी पूजा के साथ ही रहते हैं और वे स्वस्थ हैं| नोएडा में मम्मी जी अपने मित्रों के साथ खुश हैं और हम सबसे बहुत जुड़ाव महसूस करती हैं| आशू इंडोनेशिया में है और आशना का पीजी कोर्स के लिए मैनचेस्टर में दाखिला हुआ है| राधा दीदी और किशोर भाई साहब भुवनेश्वर में प्रसन्न हैं| उनका स्वास्थ्य बहुत साथ नहीं दे रहा है| ममता दीदी और अमित देहरादून में है और आशा अपने परिवार के साथ सहारनपुर स्थानांतरित हो चुकी है|

इस वर्ष हमारे सबके प्रिय श्री कांति प्रकाश गुप्ता यानी कांति मामा जी, जो मवाना में रहा करते थे, हमारे बीच नहीं रहे| हम सब उनके चले जाने से बहुत व्यथित हैं और चाहते हैं कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और हम सब उनके दिखाए गए मार्ग का अनुसरण कर सकें| प्रिय पूजा की सासू मां का देहावसान हुआ| ईश्वर उनको अपने श्री चरणों में स्थान दें|

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए ऊंट-पटांग टैरीफ से पूरा संसार परेशान है| इसके कारण भारत की वित्तीय स्थिति पर भी काफी असर पड़ रहा है| मणिपुर, लद्दाख, उत्तराखंड आदि सब स्थान जल रहे हैं और लोगों का व्यवस्था और सरकार पर विश्वास काम होता जा रहा है|

धराली और हिमाचल के कई स्थानों पर भारी वर्षा के कारण बहुत नुकसान इस वर्ष देखा गया| पेड़ों का काटना और अनियोजित निर्माण, इसके असली कारण माने जा सकते हैं| बहुत सालों बाद इस बार बरेली में भी हिंदू-मुसलमान दंगा हुआ और इस कारण हम दोनों सालों बाद नैनीताल गए और वहां रात को रुके|

श्री राम से प्रार्थना है कि भविष्य में भी इस वर्ष की भांति हमारे संपूर्ण परिवार पर अपनी श्री कृपा बनाए रखें और सबको अपना आशीर्वाद प्रदान करें|

 

अम्बरीष चंद्र गुप्ता

02.10.2025