बुद्ध का निर्माण
बुद्ध का निर्माण
बोधिवृक्ष के नीचे
बैठ जाने भर से
कोई बुद्ध नहीं बन जाता ।
प्रतिदिन
अनगिनत राही उसके नीचे
बैठते, समय बिताते
अपनी राह चले जाते
पर कोई
बुद्ध नहीं बनता ।
लोककल्याण की भावना,सुयोग और
सद्प्रयास ही
सामान्य जन को
बुद्ध बना जाता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें