निकलेगी अमृत-धारा
जीवन की इस आपाधापी में,
एक ही गलती थी काफ़ी,
पर हम तो मनुष्य ठहरे,
समर्थ !
शक्तिवान !
धरा पर गंगा उतारने वाले !
हम गलती पर गलती करते गए,
और पता ही नहीं चला कि कब
कांटों से झोली भरते गए।
जंगल भी काटे हमने,
पर्वतों को भूरा किया,
नदियों की धारा मोड़ीं,
नहर-झील-ताल सब पाटे हमने,
जीवन से ही कभी जाने, कभी अनजाने लड़ते गए,
हम गलती पर गलती करते गए,
और पता ही नहीं चला कि कब
कांटों से झोली भरते गए।
गांवों में शहर भरा हमने,
हवा में ज़हर भरा हमने,
चाँदनी में दोपहर भरा हमने,
ख़ुशहाली में कहर भरा हमने,
अहंकार के सोपानों पर चढ़ते गए,
हम गलती पर गलती करते गए,
और पता ही नहीं चला कि कब
कांटों से झोली भरते गए।
भौतिकता का दौर अच्छा लगता है,
विज्ञान का तौरअच्छा लगता है,
तेरी-मेरी का शोर भी अच्छा लगता है,
दौलत हो बहुतेरी, तो और भी अच्छा लगता है,
ऐसा सोच,
जीते-जी मौत के प्रतिमानों को गढ़ते गये।
हम गलती पर गलती करते गए,
और पता ही नहीं चला कि कब
कांटों से झोली भरते गए।
क्या दूर होंगे ये विकार कभी ?
क्या आज के दौर के लिए हम ज़िम्मेदार नहीं?
क्या मानवता के हम पहरेदार नहीं ?
कोई तो सुझाए, कोई तो बताए !
बस बहुत हुआ.....
अब अपनी अधखुली आंखों से देख दुनिया का नज़ारा,
हर अनजान चेहरा भी लगाने लगा है हमें प्यारा,
दिखता है दूर चमकता सितारा,
देर से ही सही,
अब कोई तो पर्वत हिलेगा,
निकलेगी अमृत-धारा।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें